रायपुर- छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार की जिम्मेदारी लेने से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर प्रदेश प्रभारी अनिल जैन से पत्रकारों से ही पूछ लिया कि क्या आप कांग्रेसी है? उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा कि पार्टी की हार की जिम्मेदारी मेरी है, लेकिन मुझे पद पर बना रहना है या नहीं ये आप पत्रकार तय नहीं करेंगे, ये मेरी पार्टी तय करेगी.
दरअसल बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ में हार की समीक्षा किये जाने को लेकर सवाल पूछा था. इसके जवाब में अनिल जैन ने एंटी इनकंबेंसी को हार की सबसे बड़ी वजह बताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में किये गए वादे का भी असर हुआ. लेकिन पत्रकारों ने जब यह पूछा कि आप प्रदेश प्रभारी है. क्या आप हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं? क्या आप अपने पद से इस्तीफा देंगे? इस पर भड़कते हुए उन्होंने पूछा कि क्या आप कांग्रेसी हैं? उनके इस अंदाज पर पत्रकार वार्ता में मौजूद पत्रकारों ने गहरी नाराजगी जताते हुए अनिल जैन से खेद जताने की बात कही. इस बीच थोड़ी देर तक गहमागहमी की नौबत बनी रही.
वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास राव ने कहा कि- यह बीजेपी की हार की खींझ है. जिम्मेदारी से भागने का प्रयास है. प्रदेश प्रभारी को इस तरह से अपना आपा नहीं खोना चाहिए था. सवालों का सामना करना चाहिए था. राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी जैसे भी प्रभारी हुए है. बड़ी शालीनता से वह सवालों को लेते थे. ये प्रदेश प्रभारी की उच्छृंखलता है.
वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता और प्रभारी आते रहे हैं लेकिन इस तरह से सवालों में पत्रकारों को बांधने की कोशिश किसी ने नहीं की.