रायपुर। बीजेपी की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 7 और 8 दिसंबर को पहली बार प्रदेश के प्रवास पर रहेंगी. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप के साथ, प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगी. पुरंदेश्वरी के प्रवास के मद्देनजर प्रदेश भाजपा अपनी तैयारी में जुटी हुई है.

भाजपा प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी के प्रवास पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रभारी का पहला प्रवास है. इस दौरान छत्तीसगढ़ की वर्तमान टीम, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कोरग्रुप, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ शामिल हैं, इन सबको सुना जाएगा. इसके अलावा वर्तमान राजनीति की समीक्षा की जाएगी. मूलतः प्रभारी के आने से 2023 के चुनाव की पृष्ठभूमि को तैयार करने में मार्गदर्शन मिलेगा.

डॉ. सिंह ने कहा कि पुरंदेश्वरी का राजनीतिक क्षेत्र में लंबा अनुभव है. केंद्र में मंत्री रही हैं. संगठन के अलग-अलग दायित्व पर रही हैं. अच्छी बात है कि दक्षिण का नेतृत्व छत्तीसगढ़ आ रहा है. दक्षिण में बीजेपी मजबूत हो रही है. हैदराबाद से इसकी शुरुआत हुई है. बिहार के नतीजे तो आ गए हैं, अब बंगाल की तैयारी है. वहां भी कमल खिलेगा. हैदराबाद में अभी सिर्फ झांकी दिखी है. तेलंगाना के अगले चुनाव में पूरी तस्वीर दिखेगी.

बता दें कि हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम के गठन के साथ ही राज्यों के प्रभारियों को भी बदला था. इस बदलाव के साथ ही डी पुरंदेश्वरी को छत्तीसगढ़ का प्रभार सौंपा गया था. कोरोना संक्रमण की वजह से उनका दौरा लगातार टल रहा था. उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान पहले दिन प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. वहीं दूसरे दिन सांसद-विधायकों की बैठक के साथ-साथ साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों के साथ बैठक होगी.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी की नई प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे से संगठन में हलचल तेज, कामकाज की समीक्षा के साथ खेमेबाजी पर भी होगी नजर