राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव इंदौर में 2 फरवरी को प्रात: 10 बजे प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के निवास पहुंचकर उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रात: 11 बजे ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्थाÓ कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे सांवेर पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर इंदौर ग्रामीण के जिला पदाधिकारियों से भेंट एवं धर्माचार्यों का सम्मान करेंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम धनखेडी में सांवेर नगर मंडल के शक्ति केन्द्र प्रभारियों के साथ समीक्षा एवं भोजन करेंगे।

दोपहर 3 बजे ग्राम तराना में बूथ क्रमांक 85 की बूथ समिति की बैठक में शामिल होंगे। राव शाम 5.30 बजे इंदौर नगर के विजय नगर स्थित 121 एबी स्कीम नं. 54 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति समूह से चर्चा करेंगे। शाम 6.30 बजे बूथ विस्तारक विष्णु तिवारी के निवास पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जानेंगे। शाम 7 बजे देवी अहिल्या मंडल के मंडल अध्यक्ष गजानंद गवाड़े के निवास पहुंचकर भोजन करेंगे। राव रात 8 बजे कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नेता मेघराज जैन के निवास पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे। रात 8.30 बजे होटल रेडीसन में बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत विधानसभा 1, वार्ड 3 के बूथ क्रमांक 279 की बैठक में शामिल होंगे।

Read More : सीएम शिवराज ने गोवा में किया चुनाव प्रचार, कहा- भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गोल्डन गोवा, वेल्डन गोवा है

मुरलीधर राव 3 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे धार पहुंचकर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के पैतृक निवास जायेंगे। प्रात: 11 बजे बूथ विस्तारक योजना की जिला समीक्षा करेंगे। बैठक के पश्चात रतलाम रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे रतलाम के ग्राम सरवड पहुंचकर रतलाम ग्रामीण के विधायक दिलीप मकवाना के निवास पर भोजन करेंगे। दोपहर 2 बजे बिलपांक पहुंचकर बूथ समिति की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2.45 बजे वीरूपाक्ष महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे। दोपहर 3.30 बजे कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत ग्राम मुंदडी में प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री धूलजी चौधरी के निवास पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे। शाम 4 बजे ग्राम तितरी में उन्नत कृषक चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6 बजे अहिंसाग्राम में स्वयंसेवी संगठन द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे। शाम 6.30 बजे शक्ति केन्द्र बूथ विस्तारक, आईटी विस्तारक एवं पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। शाम 7.30 बजे विधायक चेतन कश्यप के निवास पहुंचकर भोजन करेंगे। रात्रि 8 बजे विधायक कार्यालय में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन में शामिल होंगे। वे रात 9 बजे रतलाम से उज्जैन रवाना होंगे।

Read More : अजब एमपी की गजब पुलिस: पीट पीटकर युवक की कर दी निर्मम हत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे, इधर मौत के बाद हरकत में आई पुलिस 

मुरलीधर राव 4 फरवरी को प्रात: 8 बजे उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। प्रात: 10 बजे संत उमेशनाथ महाराज से भेंट करेंगे। प्रात: 10.30 बजे भाजपा कार्यालय में बूथ विस्तारक कार्यक्रम की जिला समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे बूथ अध्यक्ष के निवास पहुंचकर भोजन करेंगे। दोपहर 1 बजे भोपाल पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 5 फरवरी को भोपाल में रहेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus