हेमंत शर्मा, रायपुर। भाजपा के विभिन्न मोर्चे में नियुक्तियों में विवाद के मसले प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि अगर कुछ कमी है भी तो पार्टी के भीतर ही बात करेंगे और उसी तरह बात हुई भी है, नियुक्तियों पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय दिखी उसे लेकर बात हुई. हमारे घर का मसला है हम बात करंगे, इस पर सीएम को टिपण्णी करने की जरूरत नहीं है.
प्रदेश भाजपा की लगातार 2 दिनों से बैठक चल रही है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सभी जिलों के प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन ने बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बताया कि जो कार्ययोजना पहले बनी थी, उसकी समीक्षा हुई है. आगामी रणनीति बनी है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस उम्मीद से लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया था, वो उम्मीद टूटी है. सदन के बाद सड़क की लड़ाई भी सरकार के खिलाफ होगी.