भुवनेश्वर: नुआपाड़ा उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर ने भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि नुआपाड़ा उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है.

भाजपा के प्रदेश प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर ने भरोसा जताते हुए कहा, पहले राज्य में भाजपा की क्या स्थिति थी? पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा नुआपाड़ा में तीसरे स्थान पर थी, उससे पहले 2024 का चुनाव भाजपा अकेले लड़े और मैंने पहले कहा था कि ओडिशा में भाजपा की सरकार बनेगी. ओडिशा में भाजपा की सरकार बनी. इसी तरह, मैंने कहा था कि वह 16 में से 18 लोकसभा सीटें जीतेगी, 20 सांसद जीते. इसलिए, राज्य प्रभारी ने कहा कि नुआपाड़ा उपचुनाव में भी भाजपा जीतेगी.

गौरतलब है कि नुआपाड़ा विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र ढोलकिया (68) का सोमवार को चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.