रायपुर. विधानसभा चुनाव के नतीजों को बदलने के इरादे से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल छत्तीसगढ़ पहुँच रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के ठीक पहले शाह का यह दौरा संगठनात्मक रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. अपने दौरे के दौरान अमित शाह कोरग्रुप के साथ-साथ प्रदेश पदाधिकारियों की भी बैठक लेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस दौरे के मद्देनजर आज बीजेपी के एकात्म परिसर स्थित कार्यालय में अहम बैठक हुई. इस दौरान शाह की बैठक के लिए एजेंडों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद डॉ. रमन सिंह कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री की अध्यक्षता के चर्चा हुई है, एक-दो क्लस्टर की बैठक हुई, किस तरह से लोक सभा चुनाव को लेकर हम कैसे 90 विधानसभा में जाएं इस पर चर्चा हुई. जिस प्रकार पिछले लोकसभा चुनाव में तैयारी की गई थी, उसी के आधार पर इस बार भी तैयारी की जा रही है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा कि चार दिन में आचार संहिता लग जाएगी तो अभी अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाएगा.
लोकसभा चुनाव को लेकर बोले कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से हर परीक्षा में सफल हुई है, इस बार बड़ा लक्ष्य है, और इस बार देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है.
इसके पहले पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 7 मार्च को होने वाले दौरे को लेकर कहा कि चार लोकसभा का कलस्टर बना हुआ है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे. इसमें आने वाले चुनाव के फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए प्रयत्न किया जाएगा.
गौरतलब है कि अमित शाह का 15 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास तय हुआ था, लेकिन पुलवामा हमले के मद्देनजर उनका यह प्रवास स्थगित हो गया. इसके बाद अब 7 मार्च को उनका कार्यक्रम तय किया गया है. अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर लोकसभा चुनाव के लिए रिचार्ज करेंगे.