रायपुर। अयोध्या नगरी में श्री रामलला 500 वर्षों के बाद पधारे हैं. प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की हर ओर धूम है. वहीं छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन कुमार साय ने 14 साल पहले रामलला की स्थापना के लिए अखंड ज्योति जलाई थी. जिनकी कामना अब पूरी हो गई है. पवन कुमार साय ने प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर हवन-पूजन किया. इसकी जानकारी सोशल मीडिया में भाजपा नेता पंकज झा ने साझा की है. पंकज झा को चुनाव के दौरान भाजपा ने कई महत्वपूर्ण समितियों में रखा था. वह भाजपा को मासिक पत्रिका दीप कमल के संपादक भी हैं.

पंकज झा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, कहां-कहां क्या क्या संकल्प था श्रीराम लला के लिये, यह कल्पना से परे है. चित्र में जल रही ज्योति पिछले 14 वर्ष से अनवरत प्रकाशमान थी. तब के संघ प्रचारक और वर्तमानतः भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन कुमार साय ने श्रीराम लला के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर के स्थापना निमित्त यह अखंड ज्योति जलायी थी. बिलासपुर के रतनपुर ‘गिरजाबंध सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर’ में इस संकल्प पूर्ति के बाद मंदिर में हवन-पूजन कर श्रीराम आराधना की गई. कल यह यज्ञ भी संपन्न हुआ.