सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह के सवर्ण महिलाओं पर दिए विवास्पद बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने माफी मांगी है। वीडी शर्मा ने माफी मांगते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं आपसे माफी मांगता हूं। कोई भी नेता हो अगर किसी के बयान से किसी भी वर्ग किसी भी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। इस प्रकार के बयान दुर्भाग्य जनक है। यह नहीं होना चाहिए। वीडी शर्मा भी सीएम हाउस जाएंगे। वीडी शर्मा सीएम शिवराज और मंत्री बिसहुलाल से बात करेंगे। वीडी शर्मा सीएम हाउस पहुुंच भी गए हैं।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: सीएम शिवराज ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह को किया तलब, मुख्यमंत्री निवास पहुंचे मंत्री
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह को तलब किया है। सीएम शिवराज ने मंत्री को मुख्यमंत्री निवास मिलने के लिए बुलाया है। इसके बाद मंत्री बिसाहू लाल मुख्यमंत्री निवास सीएम से मिलने के लिए पहुंच गए हैं। हालांकि सीएम अभी करोना समीक्षा बैठक ले रहे हैं।
वहीं बिसाहूलाल सिंह के बयान के खिलाफ सवर्ण समाज (savarna samaj) फ्रंटफुट पर खुलकर आ रहा है। समाज के लोग मंत्री को हटाने की मांग कर रहे हैं। 2018 विधानसभा चुनाव में स्वर्ण बीजेपी की हार क अहम कारण बने थे। वहीं दूसरी तरफ बिसाहूलाल सिंह के बहाने विपक्ष भी सरकार को को घेर रही है।