नेहा केसरवानी, रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की चयन सूची को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि
आरोप के उत्तर में प्रत्यारोप करना यह ठीक नहीं है. पीएससी मेरिट लिस्ट को लेकर छत्तीसगढ़ में युवाओं की तीखी प्रतिक्रिया है, उनके साथ धोखा हुआ है, उनकी योग्यता और क्षमता को नकारा गया है. छत्तीसगढ़ के युवा परेशान, आक्रोशित, नाराज हैं. युवाओं को नाराजगी मुख्यमंत्री को समझनी चाहिए और समाधान करना चाहिए.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इसके साथ ही ईडी की कार्रवाई पर कहा कि ईडी लंबे समय से कार्रवाई कर रही है. इसके पूर्व भी उन्होंने कई गिरफ्तारियां की है. चुनाव देखकर कार्रवाई की जा रही है, ऐसा कहना ठीक नहीं है. ईडी के हाथ जो तथ्य लग रहे हैं, उसके मद्देनजर कार्रवाई की जा रही है.

बीजेपी के गांव-गांव जाकर जन चौपाल लगाने पर साव ने कहा कि नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था, जिसपर राज्य सरकार ने कोई काम नहीं किया. केवल कागजों में और मुंह जबानी बात करते रहते हैं. गौठानों में गायों के लिए ना पीने का पानी है, और ना चारा की व्यवस्था. कई गौठान खंडहर पड़े हैं. कांग्रेस की सरकार घोटाले और जनता को धोखा देने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि किसानों से बड़े-बड़े वादे किए, फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे अनेक वादे किसानों से किए. किसानों के साथ धोखा किया, बारदाने का पैसा नहीं दिया, किसानों को पंप का कनेक्शन नहीं मिलता है. ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. केंद्र सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. छत्तीसगढ़ के किसानों का धान केंद्र की सरकार खरीदती है. हम किसान चौपाल लगाएंगे और जनता को इन मुद्दों से अवगत कराएंगे.

वहीं कर्नाटक में मुख्यमंत्री चयन को लेकर हो रहे विवाद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस में सत्ता को लेकर लगातार लड़ाई होती रही है. कर्नाटक की जनता भी अपने आप क ठगा हुआ महसूस कर रही है. छत्तीसगढ़ की जनता के साथ भी सरकार ने अन्याय किया है. कांग्रेस के नेता कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं को अपनी कुर्सी से मतलब है और जनता से कोई सरोकार नहीं है.

इसे भी पढ़ें –