जौनपुर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को जौनपुर दौरे पर पहुंचे. जहां भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत हुई है और भारत अब विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज बुधवार को जौनपुर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने सम्मेलन को संबोधित भी किया. यहां उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार ने हर वर्ग के लोगों को राहत देने के लिये अनेक तरह की योजनाएं चलाई है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि विकास और विदेश नीति के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर पहुंचाया है. भारत की चरमराती अर्थव्यवस्था को सही करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रयास किये हैं, उसकी पूरी विश्व में सराहना हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक