जांजगीर चांपा- बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक में संगठन ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि- कांग्रेस के लिए किसान केवल राजनीति के केंद्र बिंदू हैं. विपक्ष कभी भी किसानों के हित की बात नहीं कर सकते. केवल उन्हें राजनीतिक मोहरा बना सकते हैं. कौशिक ने कहा कि विपक्ष का किसानों के लिए कोई एजेंडा नहीं है, वह केवल घड़ियाली आंसू बहाकर किसानों से धोखा करना ही जानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग किसी की भी मौत पर झूठी हमदर्दी जता अपनी राजनीतिक रोटी सेंक सकते हैं.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि- कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान किसानों को 14 फीसदी ब्याज दर पर लोन दिया जाता था. किसानों के खेत, बैल यहां तक की बर्तन भी नीलाम कर कर्ज वसूली की जाती थी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास की दुर्दशा देखनी है तो 2000 के पहले देखना होगा. बीजेपी सरकार बनने के बाद विकास अविराम गति से चल रहा है. 60 वर्षों तक छत्तीसगढ़ का दोहन करने वाली कांग्रेस ने किसानों को सता कर प्रदेश की नींव कमजोर करने का काम किया, तो रमन सरकार ने विकास की दिशा में लंबी छलांग लगाते हुए छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों की अग्रीम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया.
हर बूथ में एक हजार किसानों को जोड़ेगी बीजेपी
किसान मोर्चा की प्रदेश कार्य़समिति की बैठक के दौरान संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि- चुनौती के साथ जब भी हमने काम किया है, नतीजे हमारे पक्ष में आए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा बूथ-सबसे मजबूत का नारा बुलंद करें और सभी हर बूथ में 10 किसान मित्र बनाए. मोर्चा ने तय किया है कि प्रदेश के सभी बूथो ंमें एक हजार किसानों को बीजेपी से जोड़ा जाएगा. प्रदेशभर में चार लाख किसानों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. मकसद है कि किसानों को जोड़कर संगठन मजबूत हो.
इधर कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र के दौरान मंत्री अजय चंद्राकर ने भी विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि- राजनीतिक लोग कई राज्यो में सर्वहारा की बात करते है, पर वहां भी किसानों को कर्जमाफी नही मिली. पूर्व कांग्रेस सरकार में हर साल किसानों से अपमानित तरीके से कर्ज वसूली की जाती थी. आज कोई नही कह सकता है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के प्रति अपनी मनमानी की हो. फिर भी विपक्ष आज मौत को किसानों से जोड़ कर देखती है.