चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग- अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अलापने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता शत्रुघन सिन्हा और यशवंत सिन्हा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की ये टिप्पणी गौर करने लायक है. संपर्क फार समर्थन मुहिम के तहत भिलाई पहुंचे कौशिक ने कहा है कि- ‘ शत्रुघन सिन्हा, यशवंत सिन्हा जैसे कुछ लोग हैं, जिन्हें जो बोलना है, बोलते हैं. उन्हें बोलने की आजादी है, यदि वह किसी और पार्टी में रहते, तो उन्हें निकाल दिया जाता. बीजेपी ने उन्हें बोलने की आजादी दी है. इसका लाभ नेता उठा रहे हैं. लेकिन अपने आप में यह देखना चाहिए कि हम कहां पर हैं ‘
दरअसल धरमलाल कौशिक से मीडिया ने पूछा कि क्या अपने बुजुर्ग नेताओं को बीजेपी भूलती जा रही है? इस पर कौशिक ने कहा कि- बीजेपी यदि समर्पण भाव से काम करती है. जनसंघ के दीप का प्रज्जवलन नौ आदमी से हुआ था. आज बीजेपी देश में 11 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी है. समर्पण की बात है तो पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर आज तक के नेता समर्पण ही कर रहे हैं. यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करेंगे, तो मैं कहूंगा कि यह उनके जीवन का समर्पण ही है.
गौरतलब है कि नेता और सांसद शत्रुघन सिन्हा की राष्ट्रीय जनता दल के साथ नजदीकियां काफी समय से चर्चा में है. अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अपनाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं और राजद के साथ आ सकते हैं.
देखें वीडियो-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-wAs2HjgSDo[/embedyt]