कुंदन कुमार, पटना. Bihar NDA Meeting: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में 11:30 बजे से एनडीए की बड़ी बैठक होनी है. बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए दल के नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं. बैठक में बीजेपी के जिला अध्यक्ष और जदयू के जिला अध्यक्ष सहित भाजपा कोटे के केंद्रीय मंत्री बिहार सरकार के मंत्री जदयू के मुख्य नेता शामिल होंगे. बैठक को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है.
‘बैठक में तय होगी विधानसभा की रणनीति’
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, ‘आगामी विधानसभा के रणनीति को तय करने के लिए ही एनडीए की बैठक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग यहां पर सरकार चला रहे हैं. एनडीए घटक दल के सभी प्रमुख नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं. हम लोग इस बैठक में संगठन को लेकर चर्चा करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री जी हम लोगों को चुनावी मंत्र भी देंगे.’
दिलीप जायसवाल ने बताया कि, ‘बैठक में हमलोग भी अपनी राय को उनके (सीएम नीतीश) सामने रखेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बने इसको लेकर इस पर चर्चा होगी. इसी को लेकर यह बैठक आज बुलाई गई है.’
ये भी पढ़ें- RJD सांसद सुधाकर सिंह के बिगड़े बोल, डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को बताया रावण का अवतार
सीट शेयरिंग को लेकर कही ये बात
वहीं, बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा पर उन्होंने कहा कि, ‘ऐसी कोई बात नहीं है. एनडीए घटक दल के जितने भी नेता पहुंचेंगे वे बिहार में अपने दलों की स्थिति के बारे में बताएंगे. उनकी जो प्रमुख मांग होगी वह बताएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष सभी बातें रखी जाएंगी. किस तरह से एनडीए और मजबूत हो? किस तरह से हम लोग आगामी चुनाव और संगठन को लेकर कम करें? इन सभी बातों पर चर्चा होगी.’
ये भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर बिहार आना हुआ मुश्किल, आसमान छू रहे टिकट के दाम, हवाई कंपनियों ने चार गुना तक बढ़ाया किराया
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H