अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है, जहां विक्रमगंज में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर बयान दिया तथा कहा कि यह तत्कालिक सीज फायर हुआ है. अगर पाकिस्तान ने आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं की, तो फिर से लड़ाई शुरू हो सकती है.
‘हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया है’
आगे उन्होंने कहा कि यह एक तात्कालिक रोक है. पाकिस्तान को चेतावनी है कि वह आतंकवादियों पर अगर कार्रवाई नहीं करेगी, तो पुण: हमला तेज किया जाएगा. उन्होंने बिक्रमगंज में कहा कि पाकिस्तान अपना इज्जत बचाने के लिए गोला-बारूद तथा ड्रोन भारत की ओर फेंकता रहा, लेकिन भारतीय सेवा ने उसके हर हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया है.
‘भारतीय सेना के शौर्य की जीत है’
वहीं, उन्होंने कहा कि भारत ने 10 दिनों से अधिक समय तक इंतजार किया कि पाकिस्तान अपने आतंकियों पर कार्रवाई करें, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो भारत को अंतत: ऑपरेशन सिंदूर चलना पड़ा. जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. उसके कई ठिकाने नेस्तनाबूत हो गया. यह भारतीय सेना के शौर्य की जीत है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की हुई मौत, 3 लोग हुए जख्मी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें