कुंदन कुमार/पटना: भाजपा कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की है. एक महीने में जो भी कार्य होते हैं, उसकी सराहना करते हैं और इस कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संदेश भी देते हैं. उन्होंने कहा कि किसान और नौजवान को लेकर चर्चा किया है. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी प्रधानमंत्री ने चर्चा की है. 

‘रोड मैप को लेकर होगी चर्चा’

साथ ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए शासित राज्य के मुख्यमंत्री की बैठक को लेकर कहा कि आने वाले दिनों में देश के अंदर जो विकास होने हैं, उसके रोड मैप को लेकर चर्चा होगी. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी बैठक में चर्चा पर उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी आज की बैठक में इस पर कोई चर्चा नहीं होनी है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा, जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार और उम्मीदवार ज्ञानती देवी की मौत