रायपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बस्तर में हुए 4 बीजेपी पदाधिकारियों की हत्या को लेकर राजधानी समेत प्रदेश भर के 78 विधानसभा में चक्काजाम प्रदर्शन किया. बिलासपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, रायपुर के शंकर नगर चौके में पूर्व सीएम डॉ रमन ने और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर चांपा में जमकर विरोध करते हुए चक्काजाम किया. साथ ही 4 पदाधिकारियों की हुई हत्या मामले में जांच कराने की मांग की. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान कटोरा तालाब कपूर चौक में कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के गाड़ी को वापस भेजा गया. जहां पुलिस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ झूमा-झटकी हुई.

वहीं प्रदेशभर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा, आज छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है.राज्य सरकार कानून की स्थिति ठीक करने में फेल साबित हुई है. ना न्यायधानी सुरक्षित है और ना ही राजधानी सुरक्षित है. पिछले बस्तर में 4 बीजेपी पदाधिकारियों को चिंहित कर निर्ममता पूर्वक हत्या की है. छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है. राज्य में जब भी कांग्रेस की सरकार बनती है, राजनैतिक हत्याओं का सिलसिल शुरु होता है. राज्य में 2003 से पहले भी राजनैतिक हत्या छत्तीसगढ़ में हुई थी, जो सभी को याद है. राज्य में सरकार कानून व्यवस्था ठीक करे, इसलिए प्रदेशभर में चक्काजाम प्रदर्शन किया जा रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, भाजपा के खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है. हम डरने वालों में से नहीं हैं. हमारा एक-एक कार्यकर्ता अपनी आवाज बुलंद करेगा. कांग्रेस के षड्यंत्र का फल 2023 चुनाव में सामने आ जाएगा.

देखें वीडियो-

नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा, पिछले 1 महीने में बस्तर में बीजेपी के 4 प्रमुख पदाधिकारियों की नक्सलियों ने हत्या की है, जिसके पीछे सरकार का स्पष्ट रूप से हाथ है. प्रदेश में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जिसको लेकर प्रदेश भर के 78 विधानसभा में चक्काजाम किया जा रहा है.

जांजगीर चाम्पा

अकलतरा विधानसभा में विधायक सौरभ सिंह के नेतृत्व में बीजेपी का चक्कजाम प्रदर्शन हुआ. जहां पुलिस की उपस्थिति में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वाहनों को रोकने का काम किया. साथ ही जमकर नारेबाजी कर बीजेपी नेताओं की हुई हत्या का विरोध किया.

महासमुंद

बस्तर में भाजपा नेताओ की लगातार निर्मम हत्या के विरोध में भाजपा ने महासमुंद जिले के 18 मंडलों में एनएच 353 और एनएच 53 में चक्काजाम कर नारेबाजी की. जिससे हाइवे में लंबा जाम लग गया.

रायगढ़
रायगढ़ के चारों विधानसभा में भाजपा का चक्काजाम किया गया. रायगढ़ के सुभाष चौक पर बीजेपी का 2 से 4 तक चक्कजाम आंदोलन हुआ. जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. टारगेट किलिंग का नाम लेकर भाजपाई नेताओं ने सीएम बघेल से इस्तीफे की मांग की.

कवर्धा
बस्तर में हुए 4 भाजपा नेताओं के हत्या के विरोध में भाजपाइयों ने नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलुपर मार्ग को चक्काजाम किया. जहां विजय शर्मा के नेतृत्व में बीच सड़क में तंबू गाड़कर चक्काजाम किया गया. भाजपा नेता न्याय दिलाने को लेकर जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम होने से गाड़ियों की लगी लंबी कतार लग गई. जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हुई.

भिलाई- दुर्ग

भिलाई में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय हजारों कार्यकर्ताओं के साथ खुर्सीपार गेट पर चक्काजाम किया. जिसके कारण नेशनल हाइवे 53 पर 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. भिलाई में चक्का जाम के दौरान पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा, राज्य सरकार के संरक्षण में भाजपा नेता टारगेट किलिंग का शिकार हो रहे हैं. सबूतों को नष्ट कर उनके डीजी NIA जांच की मांग कर रहे हैं.

वहीं दुर्ग में बीच सड़क बैठकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चक्काजाम किया. साथ ही 4 नेताओं की हत्या को लेकर जमकर नारबाजी करते हुए न्याय की मांग की.

पिथौरा
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे 53 पर चक्काजाम कर जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे. जिन्होंने बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर जमकर नारेबाजी की.

अंबिकापुर

भाजपा नेता रामविचार नेताम के नेतृत्व में रामानुजगंज बस स्टैंड चौक, NH-43 को जाम किया गया. जिससे झारखंड, अम्बिकापुर, रामानुजगंज शहर, रिंग रोड मार्ग की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहा. इस दौरान भाजपा नेता रामविचार नेताम ने जमकर नारेबाजी की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक