अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल आज बैतूल पहुंचे। यहां उन्होंने जीतू पटवारी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी की सरकार को भ्रष्टाचार में तीसरे नंबर पर बताया था। हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कमलनाथ सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग की क्या हालत थी ये क्यों नहीं बताते? जनता ने कमलनाथ सरकार को सत्ता से बाहर क्यों किया, ये क्यों नहीं बताते?
पूर्व सीएम उमा भारती के प्रशासन में सुचिता वाले बयान पर हेमन्त खंडेलवाल ने कहा, उमा जी हमारी वरिष्ठ नेता है, मैं उनसे बात करूंगा। प्रशासन और सत्ता में सुचिता होना ही चाहिए और हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।
बता दें कि बैतूल में नवनिर्मित तहसील भवन और अन्य विकास कार्यो का उद्घाटन करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने ये बयान दिए हैं। केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें