तमिलनाडु में भाषा विवाद पर सियासत जारी है. भाषा विवाद के बीच CM स्टालिन के रुपये के सिंबल हटाने के फैसले ने इसे और तूल दे दिया. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सीएम एम के स्टालिन (M K Stalin) ने राज्य के बजट में रुपये से हिंदी में ‘₹’ सिंबल की जगह तमिल अक्षर में ‘ரூ’ सिंबल से रिप्लेस करने का फैसला लिया है. BJP ने अब इसे लेकर तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा. तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई (K. Annamalai) ने राज्य सरकार के फैसले की जमकर आलोचना की है. उन्होंने सरकार के इस फैसले को मूर्खतापूर्ण बताया है.

कब हटाई जाएगी औरंगजेब की क्रब? महाराष्ट्र के मंत्री ने बताई तारीख, बोले- हटाते समय पत्रकारों को…
बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक्स पर लिखा, “तमिलनाडु सरकार के 2025-26 के बजट में उस रुपये के सिंबल को हटा दिया गया है. इसे एक तमिल व्यक्ति ने डिजाइन किया था और जिसे पूरे भारत ने अपनाया है. रुपये के सिंबल को उदय कुमार ने डिजाइन किया था, जो एक पूर्व डीएमके विधायक के बेटे हैं. आप कितने मूर्ख हो सकते हैं एमके स्टालिन.”
वहीं बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी इस फैसले की आलोचना करते हुए लिखा कि उदय कुमार धर्मलिंगम, जो एक भारतीय अकादमिक और डिजाइनर हैं, वह एक पूर्व डीएमके विधायक के पुत्र हैं. उन्होंने कहा, “उदय कुमार ने भारतीय रुपये का सिंबल डिजाइन किया था, जिसे पूरे भारत ने स्वीकार किया, लेकिन मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु बजट 2025-26 के दस्तावेज से इस सिंबल को हटा दिया. यह तमिलों का अपमान है. कोई कितना हास्यास्पद हो सकता है.”
बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने 2025-26 के लिए बजट के लिए जो प्रचार सामग्री तैयार की, उसमें ‘रुपये’ का चिह्न तमिल अक्षर से बदल दिया गया. शुक्रवार सुबह इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा. विपक्षी दलें इसे राष्ट्रीय सिंबल का अनादर बता रहा है, जबकि डीएमके सरकार इस बदलाव को तमिल भाषा के सम्मान के रूप में पेश कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक