CG News : शिवम मिश्रा, रायपुर. मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहे गए अपशब्द मामले को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन के नेता कांग्रेस पर हमलावर है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी बिलो द बेल्ट है. उन्हें समझना चाहिए कि राजनीति की एक मर्यादा है.

इसे भी पढ़ें : रिटायर्ड कर्मचारी से एक करोड़ की ठगी : शातिर ठगों ने खुद को बताया CBI अधिकारी, तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर अपने खाते में ट्रांसफर कराए रकम

छत्तीसगढ़ भाजपा किरण सिंह देव शुक्रवार को एकात्म परिसर में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया. इसकी जितनी निंदा की जाए उतना कम है. भारतीय राजनीति में विरोधी दल के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. 15 साल से सत्ता में नहीं आने के कारण कांग्रेस ही ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर सकती है.
राहुल गांधी पर किरण सिंह देव का हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि बिलो द बेल्ट जाकर पहले भी जातिगत टिप्पणी की गई, पीएम मोदी के लिए तू तड़ाक शब्द का इस्तेमाल भी किया गया. राहुल गांधी को समझना चाहिए कि राजनीति की एक मर्यादा है. संस्कृति को शर्मशार करने का काम कांग्रेस कर रही है, इसका जवाब जनता देगी. समय समय कांग्रेस बिलो द बेल्ट जाकर आने वाले पीढ़ी को क्या संदेश दे रही है.
बिना साक्ष्य के गलत नेरेटिव : प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव
भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि प्रधानमंत्री को वोट चोर भी कहा गया. कांग्रेस ने ये परंपरा बना रखी है. बिना साक्ष्य के गलत नरेटिव सेट किया जा रहा है. चुनाव जीतने के लिए कुछ भी झूठ बोल रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें