भुवनेश्वर। दिल्ली दौरे से लौटने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने प्रदेश संगठन और बीजद सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सही समय पर नई टीम का गठन करेगी और संगठन को लेकर दिल्ली में हुई चर्चाओं के आधार पर आगे का रास्ता तय किया जाएगा.

दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई चर्चा

मनमोहन सामल ने बताया कि दिल्ली में उनकी बैठक केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश प्रभारी के साथ हुई. इस दौरान प्रदेश संगठन को मजबूत करने पर विचार हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा की नई टीम का गठन ग्रहण सप्ताह के बाद हो सकता है. इस पर किसी तरह का संशय नहीं है, सब कुछ समय पर और पारदर्शी तरीके से होगा.

“भाजपा को ग्रहण नहीं लगा” – सामल

नई टीम की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल पर सामल ने स्पष्ट कहा कि भाजपा को किसी तरह का ग्रहण नहीं लगा है. राजनीति में कुछ भी छिपा नहीं रहता. मंत्रालय विस्तार हो या संगठन का गठन, सब कुछ खुले तौर पर होगा.

“समय ही शक्ति है”

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का कोई भी काम विलंबित नहीं है. उन्होंने कहा —
“विलंब ही कार्य है और समय ही शक्ति है. सही समय पर निर्णय लिया जाएगा और उसे लागू भी किया जाएगा.”

बीजद पर कसा तंज

बीजद के इस आरोप पर कि भाजपा निर्णय लेने में सक्षम नहीं है, सामल ने पलटवार करते हुए कहा —
“सच तो यह है कि बीजद खुद निर्णय नहीं ले सका, यही वजह है कि वे सत्ता से बाहर हो गए. आज सरकार इसलिए चल रही है क्योंकि भाजपा ने समय पर निर्णय लिए.”

मनमोहन सामल का यह बयान स्पष्ट संकेत देता है कि ओडिशा भाजपा संगठन में जल्द ही बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है और बीजद पर उनके हमले आने वाले दिनों में और तेज होंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m