शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कभी बीजेपी के अगुआ रहे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा इन दिनों हाशिये पर चल रहे (Marginalized senior BJP leader) हैं। शिवराज सरकार प्रभात झा को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही है। रविवार सुबह सभी को चौंकाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा वरिष्ठ नेता प्रभात झा से मिलने उनके घर पहुंच गए। इस दौरान दोनों ने थोड़ी देर मुलाकात की।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रभात झा से मिलने पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए चुटकी ली है। कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने दोनों नेताओं को इमेज ट्विटर पर शेयर करते हुए बीजेपी पर चुटकी ली। सलूजा ने फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि-
चित्र बोल रहा है- पूरी ज़िंदगी मैंने श्रीमंत से लड़ाई लड़ी और अब उनके भाजपा में आने के बाद मुझे पार्टी पूछ ही नही रही है। पूरे चुनाव में नही पूछा और अब चुनाव समाप्त होने के बाद आज आ गये। मेरी वरिष्ठता और निष्ठा का कोई सम्मान नहीं। आज बिकाऊओ को महत्व और टिकाऊओं को कोई सम्मान नहीं है।
चित्र बोल रहा है-
“ पूरी ज़िंदगी मैंने श्रीमंत से लड़ाई लड़ी और अब उनके भाजपा में आने के बाद मुझे पार्टी पूछ ही नही रही है,पूरे चुनाव में नही पूछा और अब चुनाव समाप्त होने के बाद आज आ गये…
मेरी वरिष्ठता व निष्ठा का कोई सम्मान नही ,आज बिकाऊओ को महत्व व टिकाऊओं को कोई सम्मान नही “ pic.twitter.com/1qu1MNZDpl— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 31, 2021
बता दें कि कभी बीजेपी की अगुआ रहे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा इन दिनों पार्टी में हाशिये पर चल रहे हैं। प्रभात झा ने राजनीतिक कार्यक्रमों से दूरी बना रखी है।