कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचने पर हेमंत खंडेलवाल का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे। शहर में रेलवे स्टेशन से लेकर अटल सभागार तक कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। कहीं JCB से फूल बरसाए गए तो कहीं जंबो क्रेन से 20 फीट लंबी (ऊंची) माला पहनाई गई। कई कार्यकर्ताओं ने हनुमान गदा प्रदेश अध्यक्ष को भेंट किया। भारी बारिश के बीच कार्यकर्ताओं का जोश कम नजर नहीं आया।

संगठन विस्तार को लेकर भी बड़ा बयान

इस मौके पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि ग्वालियर में हमारे कार्यकर्ताओं की एक बैठक है। मैं ग्वालियर के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरा स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता का सम्मान है और हम एक परिवार है। हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने प्रदेश संगठन विस्तार को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है सभी अंचल को बराबरी की तबज्जो दी जाएगी।

सीवर लाइन बनी मौत का गड्ढा! ठेकेदार की लापरवाही से दो मजदूर मिट्टी में दबे, रेस्क्यू जारी

https://www.youtube.com/live/UOwhLNHOHn4

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H