पटना। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन सनातन धर्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमनाथ में मौजूद हैं और यह दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है। आज ही के दिन आक्रांता महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन मंदिर आज भी सनातन आस्था का प्रतीक बनकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के शिवालयों में श्रद्धालु ॐ नमः शिवाय और ओंकार मंत्र का जाप कर रहे हैं।

लालू परिवार पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप

प्रदेश अध्यक्ष ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पूरा लालू परिवार भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियों को पूरा भरोसा है कि इन मामलों में दोषियों को सजा मिलेगी। लालू प्रसाद यादव पहले भी कई भ्रष्टाचार मामलों में दोषी रहे हैं और अब उनके परिवार पर भी वही आरोप सामने आ रहे हैं।

राजद में नेतृत्व पर सवाल

तेजस्वी यादव के बाद राजश्री को राजद की कमान सौंपे जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि यह राजद का आंतरिक मामला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले लालू यादव जेल गए तो बिना अनुभव वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया गया। बिहार की जनता ने अब ऐसे राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है।

भारत की अर्थव्यवस्था और सेकुलरिज्म पर टिप्पणी

उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। साथ ही उन्होंने तथाकथित सेकुलर नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या हो रही है, लेकिन ऐसे मुद्दों पर ये लोग चुप हैं।