नेहा केशरवानी, रायपुर। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ अब भारतीय जनता पार्टी खड़ी हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गुरुवार को बूढ़ातालाब धरना स्थल पर आंदोलनरत कर्मचारियों के बीच पहुंचे, और उनकी मांगों के प्रति पार्टी का समर्थन व्यक्त किया.
बता दे कि राज्य सरकार के कर्मचारी देय तिथि से केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग कर रहे हैं. एक दिन पहले बेरोजगारों के पक्ष में आयोजित भाजयुमो के हल्ला बोल आंदोलन में अलख जगाने के बाद आज भाजपा अध्यक्ष साव के साथ पार्टी के अनेक पदाधिकारी आंदोलनरत कर्मचारियों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस अवसर पर अरुण साव ने कहा कि कर्मचारी-अधिकारी सिर्फ कार्यालय में बैठकर जनता की सेवा करने का काम करते हैं, लेकिन आज उन्हें बारिश धूप में बैठकर अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ रही हैं, यह दुर्भाग्य की बात है. छत्तीसगढ़ में इतना आंदोलन हो रहा है, कि धरना के लिए जगह कम पड़ने लगी है. छत्तीसगढ़ सरकार के 6% महंगाई भत्ता देने की बात पर उन्होंने कहा कि हक के लिए मोलभाव नहीं होता. देना है तो पूरा देना होगा 34% मतलब 34%.
इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि हमारा लगातार आंदोलन चल रहा है. 5 लाख कर्मचारियों का एक बड़ा समूह आंदोलन कर रहा है. विपक्षी पार्टियों को भी ऐसा लगता है कि प्रदेश के कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. उनकी मांगे पूरी होनी चाहिए इसलिए उन्होंने अपनी उपस्थिति और समर्थन दिया है.
पढ़िए ताजातरीन खबरें…
- BOLLYWOOD में ED की एंट्री : जैकलीन की 200 करोड़ की FD कुर्क, बोलीं- ये मेरी मेहनत की कमाई
- घोर कलयुगः दो चचेरे भाइयों ने रेप के बाद 16 साल की नाबालिग की कर दी हत्या, दादी के साथ भी की दरिंदगी, रक्षाबंधन मनाने मुंबई से दादी के साथ आई थी
- सियासतः चुनाव के पहले कांग्रेस में एक व्यक्ति एक फॉर्मूला दोबारा लागू, बीजेपी में भीतरघातियों के खिलाफ एक्शन, जिला उपाध्यक्ष को 6 साल के लिए किया निलंबित
- तेज हवाओं से गिरा 100 साल पुराना पेड़, 4 घंटे तक बाधित रहा आवागमन, AIIMS के पास हुई घटना
- मिशन 2023ः सीएम शिवराज की मैराथन समीक्षा बैठक आज, प्रदेश कार्यालय में एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक सुबह 10 बजे से
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक