राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक से बाहर निकले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है. वीडी शर्मा ने कहा कि सत्ता के लिए मछली की तरह कमलनाथ तड़प रहे हैं.

इसे भी पढे़ं : बड़ी खबर: ह्यूमन ट्रैफिकिंग का पर्दाफाश, MP-CG के 19 बच्चों को UP में बेचने की थी तैयारी, अंतर्राज्यीय मानव तस्करी गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

वीडी शर्मा ने कहा कि संवैधानिक पद पर रहे कमलनाथ आज असंवैधानिक बात कर रहे हैं. ये बहुत ही गंभीर है. वो बिना सत्ता के तड़पर रहे हैं, जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है, लेकिन इन बातों से न कोई डरने वाला है.

इसे भी पढे़ं : इंदौर मॉब लिंचिंग मामले में DGP का बड़ा बयान, प्रदर्शन में PFI-SDPI की भूमिका से किया इंकार

वीडी शर्मा ने इंदौर और उज्जैन में हुई घटना पर कहा कि कोई गुंडागर्दी करेगा, तालिबानी प्रवृत्ति से काम करेगा तो नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि जो नियम तोड़ेगा उन सब पर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढे़ं : हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के समर्थकों से वकीलों ने कोर्ट में की मारपीट, पुलिस ने आज किया था गिरफ्तार

बता दें कि बीजेपी संगठन की चल रही बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी कुशाभाऊ ठाकरे का जन्मशताब्दी वर्ष मनाएगी. संगठन पर्व के तौर पर सालभर होंगे आयोजन. इस पर्व की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. इस दिन सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं : हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गिरफ्तार, तलाशी के दौरान पकड़ाया अवैध हथियारों का जखीरा