राकेश चतुर्वेदी, शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी का गांव चलो अभियान का आगाज किया। वीडी शर्मा ने आवन गांव के श्रीराम जानकी मंदिर से कैंपेन की शुरुआत की। वहीं इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने VD शर्मा से अनुरोध करते हुए कहा कि वे राघोगढ़ में हनुमान जी के दर्शन कर हमारे वेद पाठशाला संस्थान में अवश्य पधारें और वहीं विश्राम भी करें।

दिग्विजय सिंह के गढ़ में वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा गुना जिले के राघोगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने आवन गांव के श्रीराम जानकी मंदिर से ‘गांव चलो अभियान’ का आगाज किया। इससे पहले श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन किए। बूथ क्रमांक 95 में गांव के लोगों से रूबरू हुए और की वोटर से संपर्क किया। साथ ही बूथ समिति, पन्ना समिति की बैठक ली। वीडी शर्मा गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे। दरअसल, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति बनाई है। पार्टी के दिग्गज नेता कांग्रेस के मजबूत क्षेत्रों में 24 घंटे तक संपर्क और संवाद करेंगे।

MP BREAKING: हरदा में नए कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति, छिंदवाड़ा में भी बदले गए DM, इन्हें मिली जिम्मेदारी

वीडी शर्मा के राघोगढ़ दौरे पर सियासत

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि बीजेपी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज 8 फरवरी को मेरे पूर्व विधान क्षेत्र क्षेत्र राघौगढ़ ग्राम आवन के बूथ क्रमांक 94, 95, 96 से से ‘गांव चलो अभियान’ का शुभारम्भ कर रहे हैं और वहीं विश्राम भी करेंगे। मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे हनुमान जी के दर्शन कर हमारे वेद पाठशाला संस्थान में अवश्य पधारें और वहीं विश्राम भी करें। मैं यह भी बताना चाहूंगा की इस संस्थान को लगातार तीसरे वर्ष देश के सभी वेद पाठशालाओं में से द्वितीय स्थान मिल रहा है।

लाडली बहनों के लिए खुला पिटारा: विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश, Ladli Behna Yojana के लिए 1648 करोड़ का प्रावधान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H