यश खरे, कटनी। अल्प प्रवास पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा कटनी के सिविल लाइन स्थित मां भगवती के चरणों में मत्था टेका। कटनी जनपद अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कन्हैया तिवारी के द्वारा कई वर्षों से नवरात्रि के उपलक्ष्य में 9 दिन मां जगदंबा की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है। शर्मा मां भगवती के पंडाल पहुंचकर उनका पूजा अर्चना की।
शिक्षा मंत्री पहुंचे मां बगुलामुखी के दरबार
मनीष मारू,आगर-मालवा। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार आगर मालवा के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां बगलामुखी के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने माता रानी के दर्शन किये। मंत्री परमार पीताम्बरा सेवा समिति के भंडारे में भी पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। समिति सदस्यों द्वारा उनका स्वागत कर मां बगलामुखी का चित्र भेंट किए।
पत्रकारों से चर्चा में कहा कि नए शिक्षा सत्र से प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी। यह नीति कई चरणों में लागू होगी। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर नहीं सुधर पाने के सवाल पर स्वीकार किया कि प्राथमिक स्तर पर सरकारी स्कूल के स्तर में सुधार की आवश्यकता है। कक्षा 9 से 12 तक के स्तर को उन्होंने अच्छा बताया और बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम निजी स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों का अच्छा रहता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें