शब्बीर अहमद, भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिये गए बयान को लेकर राहुल गांधी भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है।
वीडी शर्मा ने कहा कि सब कुछ खोने के बाद राहुल गांधी ये बात कर रहे हैं। पहले सिंधिया को सम्मान नहीं दिया। राहुल गांधी फिटनेस में लगे हैं, उन्हें मेंटल फिटनेस की जरूरत है। अभी राहुल गांधी सचिन पायलेट की ही चिंता कर लें।
आपको बता दें राहुल गांधी ने सिंधिया को बीजेपी का बैकबेंचर बताया था। उन्होंने कहा कि सिंधिया कांग्रेस में होते तो सीएम बनते, लिख कर ले लो वो बीजेपी में कभी सीएम नहीं बन सकते।