शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग से दो दिन पहले एक बार फिर से हिंदू-मुसलमान का माहौल गरमा गया है। इसकी शुरुआत बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी ने की है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी ने सोशल मीडिया पर (फेसबुक) विवादित पोस्ट लिखा है। जोशी ने सड़क किनाने गाड़ियों में पंचर बनाने वालों और हवा भरने वालों को जेहादी बताया है। भाजपा नेता ने पंचर बनाने और हवा भरने वालों को हिंदू के लिए षड्यंत्र कारी कहा है।
उन्होंने लिखा है कि- जेहाद हर मोड़ पर है, हवा देख-परख कर भराओ। भाजपा नेता ने कहा कि पंचर-हवा करने भरने वाले जेहादी होते हैं। वहीं सड़क हादसों में मरने वाले 95 प्रतिशत लोग हिन्दू होते हैं।
भाजपा नेता ने लिखा किु-सावधान! षड्यंत्र से सावधान
हाईवे जेहाद- भाग-1- एक एसा षड्यंत्र जो कई भी समझ नहीं पाया, बस शिकार हो जाता है।
हाईवे पर चलते हुए गाड़ी कैसे पेड़ से टकरा जाती है। कैसे पूरे परिवार से भरी हुई गाड़ी चलेत-चलते पलट जाती है या किसी गाड़ी के साथ दुर्घटना के शिकार हो जाती है। क्या ड्राइवर को गाड़ी चलाने नहीं आाता था यो वो फिर नया डाइवर था। नहीं. बिलकुल नहीं
सड़क किनारे जो गाड़ियों में हवा भरते हैं और पंचर बनाते हैं वो जेहादी हैं। एक सोची समझी रणनीति के तहत हिंदूओं को मारा जा रहा है। सड़क हादसों में मरने वाले 95 प्रतिशत लोग हिन्दू होते हैं। लिहाजा जेहाद हर मोड़ पर है, हवा देख-परख कर भराओ।