रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर जिले में ट्रिपल मर्डर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भड़कने के बजाय इस बात पर चिंतन करना चाहिए की पुलिस वही, अधिकारी वही, कानून वही, फिर क्यों कांग्रेस की सरकार आते ही अपराधी बेखौफ होकर प्रदेश में आतंक मचा रहे हैं?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि बीते 32 महीनों में लापरवाही, कानून व्यवस्था पर गंभीरता के अभाव के चलते आज छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ के रूप में जाना जाने लगा हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अपनी भड़ास निकाल कर क्या साबित करना चाहते हैं? क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भड़कना इस बात की स्वीकार्योक्ति हैं कि काननू व्यवस्था सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर की घटना हृदयविदारक हैं प्रदेश सरकार तत्काल गम्भीरता दिखाए और त्वरित कार्रवाई करे.

साय ने कहा कि प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, अपहरण, डकैती, चोरी जैसे अपराध आम हो चुके हैं, और राजधानी से लेकर प्रदेश के गांव गांव तक अपराधों बेखौफ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यह सब सरकार की विफलता और लचर कानून व्यवस्था का परिणाम हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भड़कने से कुछ नहीं होगा काननू व्यवस्था सिधारने और बेहतर पुलिसिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करना होगा. उन्होंने कहा कि