आरिफ कुरैशी, श्योपुर: पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय को बीजेपी ने श्योपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को श्योपुर जिले के दौरे पर थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले को रास्ते में ही घेर लिया, लोगों ने करीब 15 मिनट तक केंद्रीय मंत्री के काफिले को रोके रखा.

बीजेपी कार्यकर्ता दुर्गालाल विजय की बजाए बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाया. इस दौरान हल्की धक्का-मुक्की की नौबत भी आ गई.

बता दें कि श्योपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने और 150 करोड़ रुपये के करीब लागत से बनने जा रहे श्योपुर के ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन और अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को श्योपुर पहुंचे थे.

प्रत्याशियों को लेकर BJP में अंतर्कलह: दुर्गा लाल विजय को टिकट मिलने से अन्य नेता नाराज, बोले- चुनाव में नहीं आएंगे अच्छे परिणाम

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जैसे अगले कार्यक्रम निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उनके काफिले को रोक लिया. केंद्रीय मंत्री के सामने ही प्रदर्शनकारियों ने पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय को टिकट दिए जाने का विरोध किया और प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया को टिकट दिए जाने की मांग की.

पुलिसकर्मियों ने भीड़ को जैसे-तैसे समझाकर वहां से हटाया, तब जाकर केंद्रीय कृषि मंत्री का काफिला आगे बढ़ा. इस मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है. इसे पार्टी अपने स्तर पर निपटाएगी.