Nehru Wrote 17 Letters Opposing Reconstruction of Somnath Temple: देश गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर विध्वंस से लेकर पुरुत्थान तक आस्था के 1000 साल का उत्सव मना रहा है। इसी बीच सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) पर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने पंडित नेहरू का पत्र शेयर करते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के विरोध में जवाहर लाल नेहरू ने 17 लेटर लिखे थे। ये पत्र नेहरू ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री लियाकत अली खान (Liaquat Ali Khan) को लिखे थे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नेहरू अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के कारण स्वतंत्रता के बाद सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं चाहते थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सोमनाथ मंदिर को अतीत में महमूद गजनी और अलाउद्दीन खिलजी ने लूटा था, लेकिन स्वतंत्र भारत में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भगवान सोमनाथ से सबसे अधिक नफरत थी।

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक्स पर कई पोस्ट शेयर कर पंडित नेहरू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अतीत में सोमनाथ को मुहम्मद ग़ज़नी और खिलजी ने लूटा था, लेकिन स्वतंत्र भारत में पंडित नेहरू के मन में भगवान सोमनाथ के प्रति सबसे अधिक घृणा थी। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जब पंडित नेहरू ने 21 अप्रैल, 1951 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली खान को प्रिय नवाबज़ादा कहकर संबोधित करते हुए पत्र लिखा। उसमें सोमनाथ के दरवाजों की कहानी को पूरी तरह से झूठा बताया। उन्होंने लिखा कि पंडित नेहरू ने लियाकत अली खान को पत्र लिखकर एक तरह से आत्मसमर्पण कर दिया कि सोमनाथ मंदिर के निर्माण जैसी कोई बात नहीं हो रही है।

पूछे कई सवाल

सुधांशु त्रिवेदी ने पंडित नेहरू द्वारा 21 अप्रैल 1951 को पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री लियाकत अली खान को लिखे पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि नेहरू ने खान को प्रिय नवाबजादा कहा और सोमनाथ के दरवाजों की कहानी को झूठा बताया। उन्होंने कहा लियाकत अली खान के सामने आत्मसमर्पण करते हुए नेहरू ने लिखा कि सोमनाथ मंदिर के निर्माण जैसा कुछ भी नहीं हो रहा। त्रिवेदी ने पूछा आखिर पंडित नेहरू को लियाकत अली खान से ऐसा क्या डर था कि उन्हें सोमनाथ मंदिर के बारे में पत्र लिखना पड़ा? त्रिवेदी ने पूछा कि अगर यह अंध तुष्टीकरण की राजनीति और मुगल आक्रमणकारियों का महिमामंडन नहीं था, तो फिर यह क्या था?

राष्ट्रपति और मंत्रियों को उद्घाटन समारोह में शामिल न होने की कड़ी चेतावनी
बीजेपी सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति और मंत्रियों को लिखे पत्रों में सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण की आवश्यकता पर सवाल उठाए गए और उन्हें उद्घाटन समारोह में शामिल न होने की कड़ी चेतावनी दी गई। भारतीय मुख्यमंत्रियों को लिखे गए 2 पत्रों में पुनर्निर्माण को भव्य बताते हुए शिकायत की गई कि इससे विदेशों में भारत की छवि को नुकसान पहुंचा है। भारतीय दूतावासों को दिए गए निर्देशों में सोमनाथ ट्रस्ट को सहायता देने पर स्पष्ट रूप से रोक लगा दी गई थी।

उद्घाटन समारोह को अनावश्यक शोर-शराबा कहकर खारिज किया था

13 जून, 1951 को उपराष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन को लिखे पत्र में पंडित नेहरू ने सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन को अनावश्यक शोर-शराबा कहकर खारिज कर दिया और माना कि उन्होंने मंत्रियों को इससे जुड़ने से रोकने की कोशिश की थी।
उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल 1951 को भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री आरआर दिवाकर को लिखे पत्र में नेहरू ने सोमनाथ मंदिर के अभिषेक समारोह की कवरेज को कम करने को कहा और इस समारोह को आडंबरपूर्ण बताया था। साथ ही कहा कि ये समारोह विश्व में भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।

कांग्रेस ने कहा- नेहरू के बारे में झूठ फैलाया जा रहा

कांग्रेस ने सोमनाथ मंदिर और पंडित जवाहरलाल नेहरू पर भाजपा के दावे को झूठ करार दिया है। पार्टी ने बुधवार को कहा कि नेहरू ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल की सहमति से तय उस नीति का पालन किया था कि धर्मस्थल के निर्माण में सरकारी पैसे का उपयोग नहीं होना चाहिए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी नेता ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें आरोपों पर विस्तृत जवाब दिया गया है। कांग्रेस नेता ने कहा, भाजपा पंडित नेहरू और सोमनाथ को लेकर झूठ फैला रही है। रमेश ने पूछा कि राम मंदिर शिलान्यास में तत्कालीन राष्ट्रपति कोविंद और उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को क्या इसलिए नहीं आमंत्रित किया गया कि कि वे दलित और आदिवासी हैं?

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m