रायपुर। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पेड़का रोड में हुए आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए हैं. इस घटना को लेकर देश-प्रदेश के नेता जवानों की शहादत पर नमन कर शोक जता रहे हैं. इसके साथ ही भाजपा ने सरकार को घेरा है और घटना की कड़ी निंदा की है.
संभालिये नहीं तो जनता आपको माफ नहीं करेगी : नितिन नबीन
अरनपुर ब्लास्ट को लेकर बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने मुख्यमंत्री से कहा कि संभालिये नहीं तो इस प्रदेश की जनता आपको माफ नहीं करेगी. सरकार की गलत नीतियों के कारण यहां पर लगातार घटना घट रही है. बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई, कहते है न जैसा बीज रोपियेगा वैसा ही पाइयेगा. इन सब चीज़ों को बढ़ावा दीजिएगा तो छींटे तो पड़ेंगे ही और यही नतीजा की हमारे जवान आज शहीद हुए है. उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
READ MORE: CG BREAKING: नक्सल हमले में शहीद जवानों के नाम और घटनास्थल की तस्वीरें आई सामने, देखें वीडियो…
शासन ने नक्सलवाद को गंभीरता से नहीं लिया. ये घटना उसी का परिणाम : बृजमोहन अग्रवाल
नक्सल घटना पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये घटना बेहद दुर्भाग्यजनक है. राज्य सरकार कहती है नक्सल समस्या समाप्त हो रही है, ऐसे समय में ये घटना होना 11 जवानों का शहीद होना अलार्मिंग है. नक्सली विधायक को निशाना बना रहे है. मुखबिर के शक में आम लोगों की हत्या कर रहे हैं. सड़क निर्माण में लगी वाहनों को जला रहे है. शासन ने नक्सलवाद को गंभीरता से नहीं लिया. ये घटना उसी का परिणाम है. गृहमंत्री को छत्तीसगढ़ के बारे में कुछ पता नहीं होता. शासन प्रशासन पंगु बनकर रहेगा और जवानों की शहादत होगी तो इसके लिए जनता सरकार को माफ नहीं करेगी. मैं शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सुरक्षा पर सवाल उठाए. सुरक्षा दल जब भी सर्चिग में जाते हैं रोड ओपनिंग पार्टी आगे चलती है. आज रोड ओपनिंग पार्टी क्यों नहीं थी?
नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के नाम
नक्सली हमले में प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमॉक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमॉक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमॉक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक क्रमॉक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हुए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक