भुवनेश्वर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर हमले में कथित संलिप्तता के लिए पार्टी के पांच सदस्यों को निलंबित कर दिया।
निलंबित सदस्यों में पार्षद अपरूपा नारायण राउत, रश्मि रंजन महापात्र, देबाशीष प्रधान, सचिकांत स्वैन और संजीव मिश्रा शामिल हैं।
गौरतलब है कि छह भाजपा कार्यकर्ता साहू के कार्यालय में घुस गए और उन्हें घसीटते हुए बाहर ले गए, उन पर लात-घूंसे बरसाए। यह घटना एक जन शिकायत निवारण बैठक के दौरान हुई, जिसमें 100 से अधिक लोग मौजूद थे। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर कैद हो गए हैं और अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्रूर हमले का विरोध करते हुए, बीएमसी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और त्वरित न्याय तथा नागरिक कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की।
इस घटना की व्यापक निंदा हुई और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दोषियों के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई की मांग की। साथ ही, ओडिशा प्रशासन सेवा संघ ने भी हमले का विरोध करते हुए सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है।
- आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: पुलिस कार्रवाई को आरोपी ने बताया दुर्भावनापूर्ण, हाईकोर्ट में दायर की याचिका, न्यायालय ने मांगी सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग रिपोर्ट
- कोविड काल में आर्थिक संकट का हवाला निकला झूठा, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पर लगाया 15,000 रुपये का जुर्माना, तथ्यों को छिपाकर फीस में छूट की मांगी थी राहत
- बस यही देखना बचा था..! 4 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का भूत, पति को छोड़कर 18 साल के प्रेमी संग हुई फरार, फिर…
- MP पुलिस का अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह पर शिकंजाः 5 शातिर चढ़े कानून के हत्थे, मास्टरमाइंड का यूपी पुलिस कर चुकी है शॉर्ट एनकाउंटर
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, दो दिन का दिया समय, जानें पूरा मामला