भुवनेश्वर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर हमले में कथित संलिप्तता के लिए पार्टी के पांच सदस्यों को निलंबित कर दिया।
निलंबित सदस्यों में पार्षद अपरूपा नारायण राउत, रश्मि रंजन महापात्र, देबाशीष प्रधान, सचिकांत स्वैन और संजीव मिश्रा शामिल हैं।
गौरतलब है कि छह भाजपा कार्यकर्ता साहू के कार्यालय में घुस गए और उन्हें घसीटते हुए बाहर ले गए, उन पर लात-घूंसे बरसाए। यह घटना एक जन शिकायत निवारण बैठक के दौरान हुई, जिसमें 100 से अधिक लोग मौजूद थे। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर कैद हो गए हैं और अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्रूर हमले का विरोध करते हुए, बीएमसी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और त्वरित न्याय तथा नागरिक कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की।
इस घटना की व्यापक निंदा हुई और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दोषियों के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई की मांग की। साथ ही, ओडिशा प्रशासन सेवा संघ ने भी हमले का विरोध करते हुए सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है।
- Leopard Attack Video: कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में लोग
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ की लागत से बनने वाला बैराज डैम, अधिकारी और ठेकेदार पर लगे मिलीभगत के आरोप
- इंदौर के सरकारी ठेकेदार का ‘Golden House’, बाहर बंधी गाय लेकिन अंदर हर एक चीज में मिलेगा सोना, वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड में भी लगा है 24 कैरेट गोल्ड, Video
- राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा
- CG News : जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पड़ोसियों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती