मुंबई. भारतीय जनता पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित टिप्पणी पर नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल से दूरी बना ली है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने दोनों प्रवक्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
बता दें कि नुपुर और नवीन ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर बयान दिया था. इस पर मुस्लिम समाज की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई थी. यहां तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कानपुर में पथरावबाजी की घटना सामने आई थी.
स्थिति को देखते हुए पार्टी ने पहले ही नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल से दूरी बना ली थी. इस टिप्पणी पर नुपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. इससे पहले इसी मामले में मुंबई और हैदराबाद में केस दायर किया जा चुका है.
टीवी शो के दौरान दिया था बयान
दरअसल, भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने टीवी बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर कुछ दिन पहले टिप्पणी की थी. भाजपा ने इस मुद्दे पर रविवार को कहा कि वह किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है. भाजपा ने यह भी कहा कि वह ऐसे लोगों या विचार को बढ़ावा नहीं देती है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक