रायगढ़. घरघोड़ा से भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ के द्वारा 3 दिवसीय शंखनाद परिवर्तन पदयात्रा की. लगभग 50 किलोमीटर पदयात्रा करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की शंखनाद परिवर्तन पदयात्रा कलेक्ट्रेट घेराव के लिए पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद गोमती साय और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने सरकार को माफिया राज, जनता से किए वादे, सड़कों की हालात को लेकर जमकर आड़े हाथ लिया है.
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन चुनाव के पहले जो वादे किए थे वो अभी भी अधूरे हैं. सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए कहा कि, तहसील कार्यालय से लेकर तमाम सभी शासकीय कार्यालय में भ्रष्टाचार का आलम बना हुआ है. बेरोजगारी व्यापक पैमाने में है. 4 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात होर्डिंग लगाकर प्रचार किया, लेकिन एक भी युवा को रोजगार नहीं मिला. हर जगह नशाखोरी हो रही है. गली-गली में शराब मिल रही है.
आगे उन्होंने कहा, शराब के कारण अपराध बढ़ रहा हैं. प्रदेश मे कानून व्यवस्था के लिए धाप है. भाजपा की सड़क से सदन तक की लड़ाई जारी रहेगी. वहीं प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि, 11 लाख से अधिक परिवार को पीएम आवास आवास के लाभ से प्रदेश सरकार ने वंचित किया हैं. आने वाले दिनों में यही जनता प्रदेश से कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.
सांसद गोमती साय ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, गरीबों का मकान, बेरोजगारों का रोजगार, सड़क, पेंशन सहित आदिवासियों का आरक्षण भी कम कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, सरकार अपने वादो पर खरा नहीं उतर पाई. आरक्षण कम किए जाने पर सरकार के सुस्त रवैए पर भी सरकार को जमकर कोसा. सरकार जनता के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. जनता ने बड़ी उम्मीदों से सरकार को भारी बहुमत से जिताया, लेकिन सरकार के कामकाज की समीक्षा की जाए तो भूपेश सरकार ने जनता को हर मोर्चे पर निराश किया.
आगे उन्होंने ये भी कहा कि, घोटाले के आरोपियों को बचाने सरकार कोर्ट में महंगे वकील खड़े करती है. वहीं आरक्षण के मुद्दे पर सरकार के कमजोर पक्ष की वजह से आदिवासियों का आरक्षण कम कर दिया गया. लूट खसोट में व्यस्त सरकार के पास सड़कों की बदहाली को देखने तक की फुर्सत नहीं है. सरकार ने वादा किया था शराब बंद होगी. शराब तो बंद नहीं हुई, बल्कि घर पहुंचाकर शराब दे रही है. ऐसी सरकार सत्ता में रहने लायक नहीं है. जनता ने वाले समय मे इसका जबाब देगी. यह जनता है सब जानती है.
वहीं भाजपा नेता ओपी चौधरी ने आड़े हाथ लेते हुए कहा, सड़कों के हालात, मफिया राज, वादाखिलाफी, गरीबों की आवाज छीनने को बताने के लिए 3 दिन की पदयात्रा की है. नगाड़ा बजाकर और संख बजाकर गूंगी-बहरी सरकार को जगाने की कोशिश की है.
बता दें कि, भाजपा की इस पदयात्रा में रायगढ़ ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. जहां प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, रायगढ़ सांसद गोमती साय, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ धरमलाल कौशिक, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, पूर्व विधायक रायगढ़ विजय अग्रवाल जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित हजारों भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट घेराव किया. वहीं घेराव के दौरान पुलिस और भाजपाइयों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक