रायपुर. भाजपा वोटों की राजनीति नहीं करती. नोटबंदी और जीएसटी वोट बढाने वाले नहीं बल्कि वोट घटाने वाले फैसले थे, लेकिन भाजपा सरकार ने देशहित के कठोर फैसले लिए. पहले दल सरकार चलाने के लिए सत्ता में आते थे. हम देश को बदलने के लिए सत्ता में आये हैं. यह बात मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने समाज के हर वर्ग के मौजूद प्रतिष्ठित लोगों को संबोधित करते हुए कही.

भाजपा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा कि आने वाले चुनाव के अंदर आप बीजेपी को क्यो वोट देंगे इस विषय पर बात करने आया हूं. साथ ही यह जानने आया हूं कि आप भापजा को समर्थन क्यो दें यह जानने आया हूं. अमित शाह ने कहा कि आजादी के पहले भारत बाकी देशों से प्रगति को लेकर पिछड़ा हुआ था. विकास अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसकी चिंता हमारे संविधान निर्माताओं ने की. देश मे कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन हमने लोकतंत्र को बचाकर रखा.

इंदिरा ने आपातकाल लगाकर देश को झकझोरा

इंदिरा गांधी ने देश मे आपातकाल लगाकर देश को झकझोर कर रख दिया था, लेकिन देश की जनता ने उन्हें सबक सिखाया. आपातकाल का खामियाजा इंदिरा गांधी को भुगतना पड़ा. कल्याणकारी राज्य की स्थापना गांधी जी का सपना था. 2013 में देश मे हताशा का माहौल था. एक के बाद एक घोटाले और भ्रष्टाचार सामने आए. उस समय देश की विकास गति रुक गई थी. सरकार को लकवा हो गया था. हर मंत्री अपने आप को प्रधानमंत्री मानता था. अपारदर्शी सरकार थी.

2014 में पहली बार किसी पार्टी को मिला पूर्ण बहुमत

2014 में आम चुनाव हुए और हमने ऐतिहासिक जीत दिलाई और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. देश की जनता ने आजादी के बाद पहली बार किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया. इन साढ़े चार सालों में मूलभूत परिवर्तन हुए. आजादी के बाद 19000 गांवों के बिजली नहीं थी, लेकिन आज देश के हर गांव के बिजली है. 5 करोड़ गरीब महिलाओ के घरों में गैस कनेक्शन का पहुचने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया. पूरा देश सरप्लस बिजली हो गया. कार्यक्रम के दौरान सभी वर्ग से जुड़े प्रतिष्ठत लोगों के अलावा भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन, भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.

सीएम बोले, पहली बार देखा मैने ऐसा अध्यक्ष

समाज के जवाबदार लोग यहां मौजूद है. इन बातो को सुनने यहां भाजपा अध्यक्ष हॆं. हमारे अध्यक्ष ने काफी संघर्ष किया. दोगुने मतों से वाले जीत दर्ज करने वाले अमित शाह अपराजेय योद्धा हैं. लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. मैं इतने राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ काम किया हूं, लेकिन इतना मेहनत करने वाला राष्ट्रीय अध्यक्ष मैने पहली बार देखा है. छत्तीसगढ़ आकर बिना थके लगातार काम कर रहे हैं. इतने दौरे के बाद भी वे थके नहीं हैं. मैं स्वयं उनको सुनने आया हूं.