लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की संपत्ति को लेकर हाल में बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है. भाजपा ने अखिलेश यादव के बैंक बैलेंस में कथित तौर पर 1500 फीसदी की वृद्धि का दावा किया है. बीजेपी के ग्राफिक्स में दावा किया गया है कि 2004 में अखिलेश यादव का बैंक बैलेंस 2.3 करोड़ रुपए था, जो 2024 में बढ़कर 39 करोड़ रुपए हो गया है. इसको लेकर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है.

अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पीएम केयर फंड पर सवाल उठाया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक था बिना हिसाब-किताब का केयर फंड, जनता ने जिसका नाम रखा ‘अनफेयर फंड’, भाजपा का भ्रष्टाचार, सबका पैसा गये डकार.” इस टिप्पणी से उन्होंने भाजपा के भ्रष्टाचार पर सीधे हमला किया है और पीएम केयर फंड की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं.

इसे भी पढ़ें – जाति के सहारे जीत की तैयारी? उपचुनाव में इस सीट पर जातीय समीकरण के पेंच में फंसी भाजपा, पासी समाज पलटेगी बाजी!

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के एक कार्यक्रम में जब अखिलेश यादव से उनकी संपत्ति के बारे में सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी के लिए सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग के पास जा सकते हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक