रायपुर. सोमवार को राजधानी के देवपुरी इलाके में कारोबारी से लूट हुई हुई थी. अज्ञात लुटेरे होलसेल कारोबारी से मारपीट कर उससे 50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने भूपेश सरकार को घेरते हुए शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

रायपुर दक्षिण विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है.

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा-

राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है. व्यापारी पूरा असुरक्षित महसूस कर रहा है. सरेआम व्यापारी से 50 लाख लूट कर व्यापारी के ऊपर हमला कर व्यापारी को अधमरा छोड़ कर लुटेरे फरार, राजधानी रायपुर पूरी तरह से असुरक्षित है.

क्या अपराध का गढ़ है नवा छत्तीसगढ़ ?

वहीं धरमलाल कौशिक का कहना है कि जब राजधानी ही सुरक्षित नहीं तो प्रदेश क्या सुरक्षित होगा. क्या राजधानी में यही कानून व्यवस्था है? व्यापारी को लाठी डंडे से घायल कर 50 लाख की लूट, अपराध का घर ही है क्या नवा छत्तीसगढ़ ?

रायपुर का कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है

श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था का आलम ये है कि एक व्यापारी के साथ 50 लाख की लूट हो गई वो भी ऐसे घनत्व इलाके में जहां आम जनता का आवागमन काफी बड़ी संख्या में है. वहां पर इस तरह की लूट होती है तो निश्चित रूप से रायपुर का कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है.

सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है

लूट की इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल होनी चाहिए और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. भाजपा का घटना विशेष के आधार पर यह कहना कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो गई है यह बेहद निंदनीय है. भाजपा का आरोप गलत है. यहां की कानून व्यवस्था सुदृढ़ है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आंकड़े बताते हैं कि अपराधों में कमी आई है.

बता दें कि सोमवार रात देवपुरी इलाके में कारोबारी से लूट की वारदात हुई थी. अज्ञात लुटेरों ने होलसेल कारोबारी से मारपीट कर लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए थे. करीबन 50 लाख रुपए की रकम की लूट होने की सूचना है. ये पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है. घटना की सुचना मिलते ही  एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और उनकी पूरी टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें : लूट का EXCLUSIVE VIDEO: कारोबारी को लहूलुहान कर लूटे 50 लाख, वारदात के बाद ‘धूम 3’ की तरह भागे लुटेरे, मौका-ए-वारदात पर SSP और टीम