नितिन नामदेव, रायपुर। भाजपा ने एक बार फिर से कांग्रेस के खिलाफ कार्टून पोस्ट किया है. अबकी बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके बेटे चैतन्य बघेल के जरिए निशाना साधा है. दोनों पर तंज कसते हुए लिखा है, वोट चोर और नोट चोर. भाजपा नेता केदार गुप्ता ने इस पर कहा कि देखिए कांग्रेस का चरित्र उजागर हो गया है. चोरी नहीं डकैती की है वोट की. पेटियां लेकर भाग जाते थे. अब बीजेपी की सरकार है, ये लोग नहीं बचेंगे.

यह भी पढ़ें : हॉस्टल अधीक्षिका को साथ में पति रखना पड़ा भारी, कार्यभार से मुक्त कर भेजा मूल पद पर…

एनजीओ घोटाले को लेकर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से निशक्त जनों की राशि पर बंदरबाँट किया गया है. आईएएस अधिकारी पर बड़ी जिम्मेदारी होती है. हाईकोर्ट ने यदि कहा है तो शर्मनाक बात है. अधिकारियों को तो सरेंडर कर जांच में साथ देना चाहिए.

वहीं 71 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर भाजपा नेता ने कहा कि नक्सलवाद का उपयोग कांग्रेस राजनीति के लिए करती है. इसका पर्दाफाश हो गया है. सरकार के योजनाओं के चलते नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. हमारी सरकार नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

जीएसटी विभाग के बड़ी कार्रवाई करते हुए गुटखा फैक्ट्री पर छापे को लेकर केदार गुप्ता ने कहा कि बिना लाइसेंस के फ़ैक्ट्री चल रही थी, इसीलिए छापा मारा गया. जीएसटी में मोदी सरकार ने भारी कमी की है. उसके बाद भी कोई जीएसटी की चोरी करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

वहीं निगम नेता प्रतिपक्ष विवाद पर संदीप साहू को कांग्रेस द्वारा अनुशासनहीनता नोटिस दिए जाने पर कहा कि संदीप साहू के साथ सभी पार्षद हैं. उन्हें ही नेता प्रतिपक्ष होना चाहिए. इसके बाद भी नया नेता प्रतिपक्ष का नाम जारी किया जाता है. यही कारण है कि कांग्रेस खत्म हो रही है.