रायपुर। बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस मुख्यालय के सामने नेताओं के प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया पोस्ट के कांग्रेस पर निशाना साधा है. अबकी बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खास सिपहसालार देवेंद्र यादव पर बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ फार्मूले पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : बस्तर और कांकेर दौरे पर रहेंगे सीएम साय… 200 से ज्यादा नक्सली करेंगे सरेंडर… कांग्रेस संगठन सृजन प्रक्रिया अंतिम चरण में…पढ़ें और भी खबरें

छत्तीसगढ़ भाजपा ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस नेताओं के विरोध प्रदर्शन का हवाला देते हुए भूपेश बघेल की इसी भूमिका पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है. जिसमें भूपेश बघेल के साथ-साथ उनके खास सिपहसालार माने जाने वाले भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव पर निशाना साधा है.

छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खास देवेंद्र यादव अब बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ फार्मूले पर टिकट बेचने का काम कर रहे हैं. बिहार कांग्रेस के नेताओं का दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन बताता है कि कांग्रेस पार्टी में टिकट बिकता है.

बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने बिहार विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बतौर वरिष्ठ पर्यवेक्षक सीनियर ऑबर्जवर नियुक्त किया है. इस भूमिका में चुनाव से पहले कांग्रेस में प्रत्याशियों की सीट तय करने में जुटे हुए हैं.