Mamata Banerjee has emerged as new Jinnahपटना। वक्फ कानून (Waqf Law) के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में पिछले चार दिन से जमकर हिंसा हुई। वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा (Murshidabad Violence) को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर बीजेपी नेता ने कई सवाल खड़े करते हुए निशाना साधा है।

चुघ ने जमकर निशाना साधा

सीएम ममता बनर्जी पर ही बंगाल में हिंसा करवाने का आरोप लगाते हुए नेता ने कहा कि कहा कि धर्मनिरपेक्षता का नाटक कर रहीं हैं। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जमकर निशाना साधा।

राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ​कही ये बात

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “ममता बनर्जी देश में नई जिन्ना बनकर उभरी हैं…ममता बनर्जी अत्याचार की मूर्ति बनकर उभरी हैं। TMC कार्यकर्ता राज्य में अव्यवस्था फैला रहे हैं और ममता बनर्जी उन्हें बचा रही हैं…”

हिंसा की आग में झुलस रहा

बता दें कि वक्फ कानून का विरोध पश्चिम बंगाल (West Bengal Violence) में जमकर हो रहा है। विगत शुक्रवार से का मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली जिला हिंसा की आग में झुलस रहा है। मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है।कई लोग घायल हैं। वहीं 150 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।