भोपाल। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लोगों को 6 गारंटी दिए जाने पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी मध्यप्रदेश आए थे. ग्वालियर में प्रियंका गांधी ने भी अपने भाई राहुल गांधी की तरह झूठी गारंटी का भ्रमजाल फैलाने का प्रयास किया है. प्रियंका मप्र में घोटालों की लिस्ट ढूंढ रही थीं, लेकिन उन्हें लिस्ट नहीं मिली, क्योंकि…
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने एक बयान में कहा कि पिछले चुनाव में राहुल गांधी ने प्रदेश के किसानों, युवाओं, माता-बहनों सभी से वादे किए थे. लेकिन जब कांग्रेस की सरकार बनी, तो एक भी वादा पूरा नहीं किया गया, ना कर्जमाफी हुई, ना युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला. एक बार फिर कांग्रेस अपने छल-कपट का जाल प्रदेश के नागरिकों पर डालने को तैयार है. लेकिन, प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के झूठ-फरेब को बहुत अच्छी तरह से जान गई है. कांग्रेस के लोग कितने भी हाथ-पैर मार लें, जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली.
प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अब एक परिवार तक ही सिमट कर रह गई है. इसलिए उसे बचाने के लिए प्रियंका गांधी, राहुल गांधी निकले हैं. प्रियंका गांधी राजस्थान भी गई थीं, गुजरात भी गई थीं. वे उत्तरप्रदेश भी गई थीं. लेकिन, उत्तरप्रदेश से तो गांधी परिवार को पलायन ही करना पड़ा. शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का संगठन मजबूत है. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण की योजनाएं लोगों का जीवन बदल रही हैं. बीते सालों में यहां विकास इतना हुआ है कि कोई भी नेता यहां आ जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता.
शिवराज सरकार चुनाव से पहले रखेगी विकास का रिपोर्ट कार्ड: जनता को बताएंगे पहले और अब का मध्यप्रदेश
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका कल मध्य प्रदेश में घोटालों की लिस्ट ढूंढ रही थीं, लेकिन उन्हें लिस्ट नहीं मिली. क्योंकि दिग्विजयसिंह को उन्होंने पीछे कर रखा था. 15 महीने की कमलनाथ सरकार में बल्लभ भवन दलाली का अड्डा था. लिस्ट नहीं मिली, क्योंकि कांग्रेस के घोटालों की लाइन लग जाती है. लिस्ट नहीं मिली क्योंकि कांग्रेस के घोटालों की लाइन लग जाती. कल भी कांग्रेस के मंच पर परिवारवाद दिखाई दिया. दिग्विजय सिंह मंच के पीछे थे और नकुल नाथ कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बता रहे थे. लिस्ट नहीं मिली, क्योंकि बीजेपी ने बीमारू राज्य से मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक