शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज आखिरी दिन है. राहुल गांधी आज बड़नगर में रोड शो करेंगे. साथ ही बदनावर, सैलाना और रतलाम में सभा करेंगे. रतलाम की सभा के बाद राहुल की यात्रा राजस्थान पहुंचेगी. इसी बीच राहुल गांधी की यात्रा में पूर्व सीएम कमलनाथ के शामिल होने को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि ”कमलनाथ जी फुर्र.”

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर BJP प्रवक्ता का विवादित बयान, कहा- मध्य प्रदेश की धरती एक दिन और कलंकित होगी

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, “कमलनाथ जी फुर्र….” राहुल गांधी की न्याय यात्रा के मध्यप्रदेश आगमन को लेकर दावा किया गया था कि कमलनाथ जी इसमें पूरा समय रहेंगे. सच्चाई यह है कि यात्रा के पहले दिन मुँह दिखाया और दो दिन तक ग़ायब. यात्रा के तीसरे दिन कल उज्जैन आये , महांकाल साथ में गये और फिर ग़ायब.”

Right to Employment: बेरोजगारों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं राहुल गांधी, बदनावर में होगी ‘रोजगार का अधिकार’ की घोषणा

सलूजा ने आगे कहा है, ”जबकि आज यात्रा का समापन है और बदनावर में सभा है जिसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे भी आ रहे है…लेकिन कमलनाथ फुर्र हो चुके है…नकुलनाथ तो पहले दिन के बाद से ही दिखे नहीं है..यही हाल मध्यप्रदेश कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओ का भी है. अब जब कांग्रेस के बड़े नेताओ की ही रुचि राहुल गांधी में नहीं बची है तो जनता की तो समझी जा सकती है…”

BJP विधायक ने कमलनाथ के चुनाव जीतने की क्यों की प्रार्थना ? जानिए बयान के सियासी मायने

एमपी में यात्रा का आखिरी दिन

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आज एमपी में पांचवां और आखिरी दिन है. यात्रा उज्जैन के बड़नगर से शुरू होगी. राहुल गांधी यहां रोड शो करेंगे. राहुल की यह यात्रा बड़नगर से धार जिले में प्रवेश करेगी. जहां राहुल गांधी बदनावर में जनसभा और लंच करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे यात्रा रतलाम में एंट्री करेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H