कुंदन कुमार/ पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई। कुल 71 नामों की इस सूची ने कुछ जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी भी पैदा कर दी है। सबसे बड़ा विरोध औराई विधानसभा सीट को लेकर देखा गया जहां से वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री रामसूरत राय का टिकट काटकर रमा निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। इस फैसले के खिलाफ रामसूरत राय के समर्थकों ने पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया। नाराज कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व के इस फैसले से खासे खफा नजर आए और उन्होंने इसे अन्याय पूर्ण बताया।
केंद्रीय मंत्री पर टिकट कटवाने का आरोप
हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं ने संवाददाता कुंदन कुमार से बातचीत में आरोप लगाया कि रामसूरत राय का टिकट केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दबाव में काटा गया है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि रामसूरत राय ने औराई में जमीन पर काम किया है और जनता के बीच उनकी पकड़ मजबूत है फिर भी उन्हें हटाकर एक नए चेहरे को टिकट दिया गया। एक कार्यकर्ता ने कहा, रामसूरत राय ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में सड़क बिजली और पानी जैसे बुनियादी विकास कार्य किए हैं। पार्टी ने ऐसे नेता का टिकट काट दिया जो ज़मीन से जुड़ा हुआ था। कई कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि अगर पार्टी ने निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया तो वे चुनाव में निष्क्रिय रहने या विरोध करने पर विचार कर सकते हैं।
बीजेपी की पहली सूची में कई बदलाव
भाजपा ने जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें 71 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस सूची में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (तारापुर) और विजय सिन्हा (लखीसराय) को टिकट मिला है। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और कुम्हरार से अरुण कुमार सिन्हा जैसे वरिष्ठ नेताओं का टिकट काट दिया गया है। नंदकिशोर यादव की जगह रत्नेश कुशवाहा को पटना साहिब से उतारा गया है। रामसूरत राय जैसे अन्य मौजूदा विधायकों का टिकट कटना यह दिखाता है कि इस बार पार्टी नए चेहरों और बदलाव पर फोकस कर रही है। हालांकि इसका असर पार्टी के अंदरूनी समीकरणों और स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता आधार पर भी पड़ता दिख रहा है।
क्या बीजेपी करेगी डैमेज कंट्रोल?
बीजेपी कार्यालय में हुए हंगामे ने यह संकेत दिया है कि टिकट बंटवारे से असंतोष की स्थिति है। अब देखना होगा कि पार्टी आलाकमान इन नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए कौन से कदम उठाता है ताकि चुनाव के समय एकजुटता दिखाई दे सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें