रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर हमले के लिए कार्टून को एक जरिया बना लिया है. गाहे-बगाहे इन कार्टूनों के जरिए कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ पार्टी के आला नेताओं पर तंज कसती रहती है. अबकी बार निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर कार्टून के जरिए तंज कसा है. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने कार्टून जारी कर कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आला नेताओं को निशाने पर लिया है. निकाय परिणाम के जारी होने से पहले ही कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल प्रभाव से पंजाब की कमान सौंप दी थी. ऐसे में निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी कौन लेगा, इसको लेकर पार्टी में मचे कश्मकश को उजागर किया है.

बता दें कि निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अब तक न तो दीपक बैज ने जिम्मेदारी ली है, और न ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने, जिन्होंने अंबिकापुर में चुनाव के दौरान अगला चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ने वाला बयान देकर राजनीतिक सनसनी पैदा करने के बाद बयान से पलटते हुए नगरीय निकाय चुनाव में अंबिकापुर क्षेत्र में सिंहदेव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कहने का दावा किया था.