पटना। बिहार की सियासत में हलचल मचाते हुए महागठबंधन ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। इस ऐलान के साथ ही बिहार में चुनावी जंग और तेज हो गई है। महागठबंधन की इस घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए (NDA) के नेताओं ने कड़ा हमला बोला है।
महागठबंधन ने अल्पसंख्यकों की कीमत घटाई
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन के लोगों ने यह सोच लिया है कि अल्पसंख्यकों की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने मान लिया है कि वे मुस्लिम समाज को डराकर वोट लेंगे। टिकट वितरण में भी मुस्लिम समाज के साथ अनदेखी की गई है। मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव खुद अपने नाम का ऐलान कर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चल रही है और बिहार के विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।
कांग्रेस को कालीन बिछाने का काम मिला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी महागठबंधन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोगों ने कितना समर्थन दिया है, यह तब दिखाई दिया जब राहुल गांधी के करीबी ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरे पर सवाल उठाए और कहा कि केवल राहुल गांधी का चेहरा ही बिहार में वोट जीत सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि NDA गठबंधन विजन और मिशन पर आधारित है, इसलिए हमने अपनी सीटें और नीतीश कुमार का चेहरा चुना। कल मैंने देखा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री चेहरा हैं, VIP प्रमुख उपमुख्यमंत्री चेहरा हैं और कांग्रेस, जिसके पास 60 सीटें और 4 सांसद हैं, उन्हें कालीन बिछाने का काम मिला है।
चिराग पासवान का हमला
केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों को सिर्फ वोट बैंक बनाकर रखना है। मुस्लिम समुदाय की बात करेंगे लेकिन जब वक्त आएगा तो उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं देंगे।
चिराग ने कहा कि महागठबंधन की राजनीति सिर्फ वादों तक सीमित है, जबकि NDA ने हमेशा बिहार के विकास और सभी वर्गों के सम्मान के लिए काम किया है।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: दरभंगा में कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, लगा ये गंभीर आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

