सुशील सलाम, कांकेर. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है. इस बीच ऐसे कई नेता है जो अपनी ही पार्टी के लिए टेंशन बन चुके हैं. बागीयों पर भाजपा ने एक्शन शुरु कर दिया है. कल भाजपा ने बिलासपुर जिले के कुल 27 नेताओं को निष्कासित किया था. अब कांकेर जिले में पार्टी विरोधी गतिविधि करने वाले 14 नेताओं पर एक्शन लिया गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देश पर आज कांकेर जिले के 14 भाजपाइयों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इनपर अधिकृत प्रत्यशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने और अनुशासन भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है. भाजपा ने 6 साल के लिए निष्काषित किया है. प्रदेश कार्यालय ने यह आदेश जारी किया है. 

इस कार्रवाई में कांकेर नगर पालिका से जागेश्वरी साहू, चारामा नगर पंचायत से 4 और पखांजूर नगर पंचायत 9 प्रत्याशीयो को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया गया है. इनमें 5 नेता ऐसे भी हैं जो पूर्व में पार्षद भी रहे हैं.