लखनऊ. अखिलेश यादव के संगम स्नान को लेकर भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी सपा प्रमुख के डुबकी लगाने को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘उम्मीद है कि संगम स्नान के बाद अखिलेश यादव का चित्त शांत हो जाएगा. अखिलेश यादव कुंभ की भव्यता और दिव्यता पर शायद अब कुछ सकारात्मक बोलेंगे. कुंभ को लेकर लगातार नकारात्मक अफवाहें फैला रहे थे अखिलेश.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को संगम में डुबकी लगाई. उनके साथ अन्य सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. वे आज ही प्रयागराज पहुंचे थे जहां वे सीधे संगम में स्नान के लिए गए. यहां उन्होंने त्रिवेणी में डुबकी लगाई और सूर्य देव को अर्घ्य भी दिया. इसके बाद उन्होंने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. अब बीजेपी ने उनसे कुंभ को लेकर कुछ सकारात्मक बोलने की उम्मीद की है.
इसे भी पढ़ें : अखिलेश ने संगम में लगाई डुबकी, कार्यकर्ताओं संग पहुंचे घाट, सूर्य देव को दिया अर्घ्य
योगी मंत्रिमंडल समेत कई लोग कर चुके हैं स्नान
कुंभ मेले में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. साधु- संत, फिल्मी सितारे, नेता और देश-विदेश से श्रद्धालु संगमनगरी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस बीच यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी आस्था की डुबकी लगाई है. वहीं अब तक संगम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, योगी मंत्रिमंडल, सांसद रवि किशन, सांसद सुधांशु त्रिवेदी, गौतम अडानी, एप्पल की मालकिन लॉरेन पॉवेल, कुमार विश्वास, 21 देशों के प्रतिनिधिमंडल समेत कई लोग संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बन चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें