दिनेश द्विवेद्वी, मनेन्द्रगढ़. प्रदेश में चुनाव होने में अभी 3 महीने का समय शेष है, लेकिन एमसीबी जिले में अभी से राजनीतिक दलों की उठापटक शुरू हो चुकी है. जिले के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार की बारात निकालकर कांग्रेस विधायक पर जमकर हल्ला बोला.

बता दें कि आज प्रदेश की मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मौजूदा विधायक डॉ. विनय जायसवाल व उनकी पत्नी महापौर कंचन जायसवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हल्ला बोला. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि करोना काल में विधायक ने नकली सैनिटाइजर का वितरण किया.

प्रदर्शन से पहले भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पूरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजन के संबंध में एक कार्ड का वितरण किया. इसके बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ भ्रष्टाचार की बरात निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कबाड़ का कारोबार चरम पर है. अवैध शराब की बिक्री पर कोई रोक टोक नहीं है. विकास के नाम पर सिर्फ विधायक ने लोगों को झूठा आश्वासन दिया, जिसे क्षेत्र की जनता समझ चुकी है.

देखें वीडियो –